Gold Price Today 17th June 2021 : सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के हाजिर भाव में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने का भाव 48000 के नीचे आ गया है तो चांदी के रेट में 1314 रुपये सस्ती हुई है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 786 रुपये गिरकर 47611 रुपये पर खुली, वहीं चांदी 70079 रुपये प्रति किलो ग्राम के रेट से। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 17 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47611 48397
Gold 995 (23 कैरेट) 47420 48203
Gold 916 (22 कैरेट) 43612 44332
Gold 750 (18 कैरेट) 35708 36298
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27852 28312
Silver 999 70079 Rs/Kg 71393 Rs/Kg
लंबी अवधि में चमकेगा सोना
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि कोरोना के टीके को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से सोने के भाव वैश्विक स्तर पर गिर रहे हैं। इसके बावजूद मौजूदा निचले स्तर को देखते हुए सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।