जमुई जिले के सदर प्रखंड के डुंडो-नर्वदा मुसहरी टोला के समीप सोमवार को आहर में डूबकर एक 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा सोमवार की रात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन रात होने की वजह से डॉक्टर द्वारा मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम कर शव को स्वजनों के हवाले कर दिया गया।
मृतक बालक की पहचान डुंडो- नर्वदा मुसहरी निवासी संजय मांझी के 3 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बालक घर के समीप अकेला ही खेल रहा था। खेलने के दौरान ही बालक अचानक आहर में गिर गया। बालक के आहार में गिरते हुए किसी की नजर नहीं पड़ी, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई।
काफी देर के बाद जब बालक की खोजबीन की गई तो आहार में डूबा हुआ पाया गया। बालक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक बालक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उनके पिता मज़दूरी करते हैं।