अगले 48 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून दस्तक देगा। दक्षिण पश्चिम मॉनसून अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक ऐसे में मॉनसून के अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा पहुंचने के लिए अनुकुल परिस्थितियां बन रहीं हैं। दिल्ली व उससे सटे हरियाणा व उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की व मध्यम बारिश होगी। इस बार दिल्ली में मॉनसून समय से पहले आएगा। दिल्ली में मॉनसून सामान्य तारीख से 12 दिन पहले 15 जून को आएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक इससे पहले वर्ष 2008 में भी मॉनसून 15 जून को दिल्ली में पहुंचा था। इस बार भी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के अलावा दक्षिणी पश्चिमी हवा का रुख भी पश्चिमी तटीय इलाकों से होते हुए बढ़ रहा है। जिससे मॉनसून के समय से पहले आने की उम्मीद बनी हुई है। हल्की बौछारें सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश आने का अनुमान है। 15 जून से दिल्ली में मॉनसून दस्तक दे सकता है। 17 जून के बाद बारिश ओर बढ़ेगी। अगले दो दिन 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद है। रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम 23.8 डिग्री रहा। अगले दो दिन तापमान एक डिग्री घटकर 34 तक जा सकता है। तेज के साथ बौछारें पड़ेंगी। जिससे दिल्लीवासियों को गर्म से कुछ राहत मिलेगी।
प्रदूषण कम
रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 रहा। आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में ओर सुधार होगा। दमा, सांस संबंधी मरीजों को भी राहत मिलेगी। बता दें कि 2020 में 8 जुलाई के तय समय से पहले 29 जून तक देश में मानसूनी हवा ने दस्तक दे दी थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार भी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के बाद जल्दी मॉनसून आने की उम्मीद है।