एक जुलाई से दिल्ली-देहरादून का एनएच-58 से सफर महंगा हो जाएगा। हर साल एनएचएआई की स्वीकृति के बाद सिवाया टोल प्लाजा का शुल्क संशोधित होता है। वर्ष 2020 में कोरोना के कारण कोई संशोधन नहीं हुआ था। इस बार संशोधन के लिए एनएचएआई मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है। एनएचएआई से आदेश होते ही एक जुलाई से संशोधित दरें लागू कर दी जाएंगी।
सिवाया टोल प्लाजा पर एक जुलाई से टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो सकती है। माना जा रहा है कि इस वर्ष नियमानुसार टैक्स में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए टोल कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। सिवाया टोल प्लाजा पर प्रत्येक वर्ष एक जुलाई से नियमानुसार एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स में वृद्धि की जाती है। कोरोना के कारण वर्ष 2020 में एनएचएआई ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन लॉकडाउन लगने और टोल प्लाजा पर वाहनों की संख्या में आई भारी कमी के चलते होने वाले नुकसान को देखते हुए माना जा रहा है कि इस वर्ष एनएचएआई टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने जा रही है। टोल कंपनी तैयारियों में जुट गई हैं। जल्द ही प्रस्ताव बनाकर एनएचएआई को भेजा जाएगा। एनएचएआई द्वारा प्रस्ताव पर हरी झंडी मिलते ही टोल प्लाजा पर एक जुलाई से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर संशोधित दरें लागू कर दी जाएंगी।
ये हैं वर्तमान टैक्स दरें
वाहन सामान्य लोकल लोकल वाणिज्य
कार,जीप, वैन 85 20 40
हल्के वाणिज्य 155 — 75
ट्रक व बस 310 —- 155
मल्टीएक्शल 500 —- 250