दिल्ली के लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट इलाके में शनिवार को लगी भीषण आग के मामले में क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण करेगी। पुलिस ने आग लगने के संबंध में आईपीसी की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही बरतना) के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट इलाके में लगी आग में पांच शोरूम जलकर राख हो गए थे। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, शोरूमों के अंदर रखा करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया था।अग्निशमन विभाग के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि जब दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो चार शोरूम में आग लगी थी और बाद में आग पांचवीं दुकान में भी लग गई। आग तड़के किसी एक दुकान में लगी होगी और बाद में यह आसपास की दुकानों में फैलती चली गई।
उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग को और फैलने से रोक लिया।
गर्ग ने बताया था कि दमकल कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को आवासीय इलाके में फैलने से रोक लिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां और 100 से ज़्यादा दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ संपर्क में हूं।