भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में जमीन विवाद में बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें तीन भाई रिक्कू, गोलू और हनी साह घायल हो गए। घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है। घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर एएसपी पूरन झा, बरारी थानाध्यक्ष नवनीश कुमार और जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी मौके पर पहुंचे। एएसपी ने घायल भाइयों से घटना की जानकारी ली।
घायल भाइयों का कहना है कि वे अपने घर में सोफा पर बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी बाइक से बदमाश आये और बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी। जबतक कोई कुछ समझा पाता, तबतक बदमाशों ने 15 राउंड फायरिंग कर दी। तीनों भाइयों को गोली लगी और वे घायल होकर वहीं गिर पड़े। हंगामा होने पर सभी भाग निकले। हनी और रिक्कू के परिजनों का कहना है कि तीन बाइक से वे आये थे। घटना को अंजाम देने वालों में गोलाहू के रहने वाले कपिल यादव, मुंदीचक के कुख्यात पलटू साह का भाई गोलू साह, मिथुन कहार और अन्य का नाम दिया गया है। पिंकी देवी और नारायण को साजिशकर्ता बताया गया है। रिजनों ने यह भी बताया कि शुक्रवार सुबह भी बोलेरो व बाइक से बदमाश आये थे। सुबह आने पर उनलोगों ने धमकी दी थी कि जमीन खाली कर दे, नहीं तो सबको उड़ा देंगे। जिस जमीन को लेकर विवाद है, वह कीमती जमीन खंजरपुर में सड़क किनारे है। हनी और रिक्कू के पिता का कहना है कि लगभग एक साल पहले उन्होंने पास के रहने वाले त्रिगुण राय से जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर झोपड़ी बनाकर पिंकी देवी नाम की महिला किराये पर रहती थी। जमीन हनी और रिक्कू ने खरीद ली तो पिंकी को जमीन खाली कर वहां से जाने को कह दिया। पिंकी का कहना था कि जमीन उसकी है। हनी और रिक्कू का आरोप है कि पिंकी ने जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर किसी को बेच दी। जब पिंकी से जमीन खाली कर वहां से जाने को कहा तो उसने और नारायण ने मिलकर साजिश की और गुंडों को हायर कर घटना को अंजाम दिलवाया।
मौके से मिला खोखा, बुलेट भी क्षतिग्रस्त
घर में घुसकर फार्यंरग करने की घटना के बाद सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो वहां से 10 खोखा और एक मैगजीन पुलिस ने बरामद किया। अपराधियों की ताबड़तोड़ फार्यंरग से घर के गेट के बाहर लगी बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गयी। जिस कपिल यादव पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है, वह कुख्यात रहा है। गोलाहू के रहने वाले कपिल पर नर्स हत्याकांड में भी आरोप लगा था। कई अन्य घटनाओं में भी वह शामिल रहा है। इसके अलावा मुंदीचक का गोलू साह भी कई घटनाओं में शामिल रहा है। वह कुख्यात पलटू साह का भाई है। जमीन विवाद को लेकर घटना हुई है। घायलों का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने जिनपर आरोप लगाया है उनकी तलाश की जा रही है। वे जल्दी ही गिरफ्तार किये जायेंगे।