यूपी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया गया। लल्लू आज पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन करने वाले हैं। इसी के मद्देनजर अजय कुमार लल्लू के विधायक आवास के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।
यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि आज लखनऊ स्थित मेरे आवास पर फिर पुलिस के पहरे लगा दिए गए। हमें आंदोलन की आज़ादी नहीं है। लेकिन किसान से डीजल- पेट्रोल में, आम आदमी से सरसों तेल में इन्हें लूटने की पूरी आज़ादी है। लोकतंत्र अपने काले अध्यायों से गुज़र रहा है। < इससे पहले कांग्रेस ने मनरेगा के बजट व रोजगार में लगातार हो रही गिरावट पर भी चिंता जताई है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि चालू वर्ष में 48 फीसदी रोजगार घटा है, वही इसमें भ्रटाचार भी बढ़़ा है। मनरेगा श्रमिकों के भुगतान में भी संकट आ रहा है। उन्होंने अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कुछ भी देने का वादा करती है, वह जनता से छीन लेती है। कोरोना संकट में कुशल व अकुशल कामगारों की अपने गृह प्रदेश में वापसी पर मनरेगा में काम देने की घोषणाएं पूरी तरह झूठी साबित हुई हैं। आवंटित बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 35 फीसदी की कटौती करके गरीबों की रोटी छीन ली।