पैसेंजर कार सेग्मेंट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का हमेशा से बोलबाला रहा है। लेकिन पहली बार मारुति सुजुकी को दक्षिण कोरियन कंपनियों हुंडई और किया से कड़ी टक्कर मिली है। हालांकि कोरोना महामारी ने कारोबार को बुरी तरह से प्रभावित किया है, बावजूद इसके कुछ कंपनियों ने बिक्री में बेहतर ग्रोथ दर्ज की है। बीते मई महीने में Hyundai और Kia ने बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी को पछाड़ा है।
हुंडई और किया इंडिया ने बीते मई महीने में संयुक्त रूप से कुल 36,051 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। वहीं मारुति सुजुकी ने इस दौरान केवल 32,903 यूनिट्स वाहनों की बिक्री कर सकी है। अगले पिछले साल के मई महीने की बात करें जब देश भर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगाया गया था, उस वक्त इन दोनों कोरियन कंपनियों ने 8,544 यूनिट्स और मारुति सुजुकी ने 13,702 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी।
maruti swift
इस लिहाज से पिछले साल के मई महीने के मुकाबले इन कंपनियों की बिक्री में क्रमश: 322% और 140% का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि बीते अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी ने हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान जहां हुंडई और किया ने मिलकर महज 65,113 कारों की बिक्री की थी वहीं मारुति सुजुकी ने 1,35,879 यूनिट्स वाहन बेचे थें।
मई में रहा इन कारों का जलवा:
बीते मई महीने में Hyundai Creta देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है। इस महीने में कंपनी ने इसके कुल 7,527 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कुल 7,005 यूनिट्स के साथ दूसरे पायदान पर रही। हाल ही में भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली हुंडई की सिस्टर कंसर्न कंपनी किया इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet के कुल 6,627 यूनिट्स के साथ तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली वाहन बनी है। इसके अलावा चौथे पोजिशन पर टाटा नेक्सॉन और मारुति डिजायर पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही।