जिले में हुए सड़क हादसों में वृद्धा सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हुए हैं। बड़ा हादसा एनएच-30 पर खजरी बाईपास पर हुआ। जहां तेज रफ्तार जीप ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। वहीं 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं भेड़ाघाट रोड पर हुए हादसे में घायल 55 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। दो अन्य हादसे में दो और घायल हुए हैं। अधारताल पुलिस के अनुसार खजरी बाईपास पर सोमवार रात काे एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर बाइक एमपी 20 एमएस 3990 क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। वहीं जीप एमपी 66 टी 2288 भी रोड किनारे खड़ी मिली। उसका बाए तरफ का पहिया भस्ट हो गया था। बाइक के पास ही वृद्धा मृत हालत में पड़ी थी। उसके सिर फटा हुआ था।
रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रही थी वृद्धा
वृद्धा की पहचान मढ़ई रिछाई रांझी निवासी दोजा बाई (60) वर्ष निवासी मडई रिछाई रांझी के रूप में हुई। वहीं युवक की पहचान झंडा चौक निवासी वीरेन्द्र चक्रवर्ती के रूप में हुई। अधारताल पुलिस के मुताबिक दोजाबाई रिश्तेदारी में गई थी। घटना से पहले सभी घर लौट रहे थे। तभी खजरी बायपास के पास पीछे से जीप ने टक्कर मार दी। वीरेंद्र को आसपास के ग्रामीणों ने पहले ही एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवा दिया था। अधारताल पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहन जब्त कर लिया है।
भेड़ाघाट रोड पर घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा
6 जून की रात में भेडाघाट रोड पर हवेली ढाबा के पास एक्सीडेंट में लालबाबा धनवंतरी नगर निवासी परमलाल बर्मन (54) घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज में भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
गढ़ा व खितौला में दो हादसे में दो की मौत
वहीं गढ़ा सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने बाइक एमपी 22 एमके 5364 की टक्कर से दिनेश कुमार घायल हो गया। वह पैदल रोड क्रास कर रहा था। उसके पैर में चोटें आई हैं। जबकि खितौला में तेज रफ्तार वेन एमपी 21 बीए 0602 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार वार्ड नंबर 16 खितौला निवासी अयूब खान घायल हो गया।