सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया। सेना के एक प्रवक्ता ने श्रीनगर में कहा कि आज सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान यह विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल इलाके के पास सोइमुह में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि बरामद सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
दो दिन पहले बरामद की गई थी आइईडी
बता दें कि इससे पहले शनिवार को जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के चानपोरा पुलिस पोस्ट के नजदीक आइईडी बरामद की गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बम निरोध दस्ते की टीम ने आइईडी को निष्क्रिय किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया। वीडियो में बम निरोधक दस्ता के सदस्य इस बम को निष्क्रिय करते नजर आए। वीडियो में धुएं का गुबार भी उड़ता नजर आ रहा था।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी गहरी साजिश को अंजाम देने के लिए यहां आइईडी को छिपाया गया था। लेकिन समय रहते इस साजिश का पर्दाफाश हो गया और बम को निष्क्रिय कर दिया गया।