टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले चहल ने कहा कि वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलना चाहते हैं। गौरतलब है कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सीएसके की अगुवाई करते हैं। चहल भारत की तरफ से लिमिटेड ओवर के मैच में अक्सर खेलते हैं। 54 वनडे में उनके नाम 92 विकेट हैं और 48 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 62 विकेट हैं। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 106 मैचों में 125 विकेट लिए हैं।
30 साल के चहल ने मुंबई इंडियंस की तरफ से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की तरफ से खेलने लगे। चहल ने आरसीबी को कई मैच जिताए हैं। आईपीएल 2021 में हालांकि वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले उन्होंने आईपीएल 14 में 4 विकेट लिए थे। आईपीएल के बाकी 31 मैच सिंतबर अक्टूबर की विंडो में यूएई में खेले जाएंगे।
क्रिकटैकर के साथ इंटरव्यू में जब चहल से पूछा गया कि वो आईपीएल में आरसीबी की जगह कौन सी टीम में खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने जवाब में कहा कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहेंगे। 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद साल 2013 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया। साल 2014 में उन्हें आरसीबी ने खरीदा। पिछले 8 सीजन में उन्होंने आरसीबी की तरफ हर सीजन में कम से कम 13 मैच खेले हैं।