दिग्गज कार मेकर कंपनी Renault India ने भारत में अपने सभी मॉडल्स की कीमत बढ़ा दी हैं। इसमें कंपनी की लेटेस्ट सब-4 मीटर कार Renault Kiger भी शामिल है। लॉन्चिंग के बाद यह दूसरी बार है जब रेनो काइगर की कीमत में इजाफा किया गया है। तब से अब तक यह कार 72 हजार रुपये महंगी हो गई है। तो आइए जानते हैं Renault की किस कार की कीमत अब कितनी हो गई है।
Renault Kwid
रेनो क्विड की कीमत में 7 हजार से 14 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। रेनो क्विड के बेस मॉडल (STD) कीमत 3.32 लाख रुपये और टॉप मॉडल (Climber (O) AMT) की कीमत 5.48 लाख रुपये हो गई है। यह दो पेट्रोल इंजनों 0.8-लीटर (54PS/72Nm) और एक 1.0-लीटर (68PS/91Nm) के साथ आती है। पहला इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है, जबकि दूसरे इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।
Renault Kiger
रेनो काइगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में 9 हजार से 39 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। रेनो क्विड के बेस मॉडल (RXE 1.0-litre) कीमत 5.64 लाख रुपये और टॉप मॉडल (RXZ CVT DT) की कीमत 10.08 लाख रुपये हो गई है। यह दो पेट्रोल इंजन: 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72PS/96Nm) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS/160Nm) के साथ आती है। इसमें 5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT और 5-स्पीड CVT ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं।
renault triber
Renault Triber
यह कंपनी की 7-सीटर कार है, जिसे हाल ही में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार की कीमत में 13 हजार से 20 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। अब इसके बेस मॉडल (RXE) की कीमत 5.50 लाख रुपये और टॉप मॉडल (RXZ AMT DT) की कीमत 7.95 लाख रुपये हो गई है। कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन (72PS/96Nm) मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है।
Renault Duster
कंपनी ने रेनो डस्टर के सभी वेरिएंट की कीमत 13 हजार रुपये बढ़ाई है। अब इसके बेस मॉडल की कीमत 9.86 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 14.25 लाख रुपये हो गई है। डस्टर दो इंजन ऑप्शन में आती है। एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (106PS / 142Nm) है, जो 5-स्पीड MT से जुड़ा है। दूसरा इंजन 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (156PS/254Nm) है जो 6-स्पीड MT और 7-स्टेप सीवीटी के साथ जुड़ा है।