किशनगंज सदर थाना क्षेत्र की सिंघिया पंचायत के चौंदी गांव में गुरुवार को रास्ते को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस खूनी संघर्ष में पिता व पुत्र की मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
मोहम्मद कलाम और मोहम्मद अब्दुल गफूर आपस में सगे भाई हैं और दोनों का घर आसपास है। गफूर घर के पास वाले रास्ते में वर्षा का पानी जमा होने पर मिट्टी डलवा रहा था जिसका कलाम ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों भाइयों में पहले नोकझोंक शुरू हुई जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गया।
दोनों ओर से हुए हमले में सिर पर गंभीर चोटें लगने से रमजान अली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता मो. अब्दुल अब्दुल गफुर की सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस हमले में गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का किशनगंज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमला करने वाले दूसरे पक्ष के घायलों का इलाज भी पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है।
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि घर के पास वर्षा के पानी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन से मिली थी। किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। जो भी आरोपी हैं उपचार के बाद जेल भेज दिया जाएगा।