शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 382 अंक चढ़कर 52232 के स्तर पर तो नेशनल स्टॉक उक्सचेंज का निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 15690 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी आज 15700 के स्तर को भी पार कर गया था। वहीं सेंसेक्स अपने 16 फरवरी के ऑल टाइम हाई 52516 से चंद कदम पीछे रह गया।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा उछाल टाइटन के शेयरों में देखने को मिली। आज टाइटन के शेयरों में 6.69 फीसद की उछाल देखी गई। दूसरे नंबर पर 4.16 फीसद की उछाल के साथ ओएनजीसी रहा। अगर बात निफ्टी टॉप गेनर की करें तो यहां भी टाइटन और ओएनजीसी का ही जलवा रहा। टॉप लूजर में इंडसइंड बैंक, विप्रो, डॉ रेड्डी, टाटा स्टील और बजाज ऑटो रहे।
सुबह का हाल
शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 272.1 अंकों की बढ़त के साथ 52,121.58 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने दिन के कारोबार की शुरुआत 15655 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 87 अंकों के फायदे के साथ 15663 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।