उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन बच्चियों के शव पानी भरे गड्ढे में मिले हैं। खजनी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव की ये बच्चियां बुधवार को अचानक अपने घर के पास एक बागीचे से लापता हो गई थीं। आशंका जताई जा रही है कि गड्ढे में डूबने से तीनों की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि बच्चियां बुधवार की सुबह घर के पास बगीचे में खेलने गई थीं। वहां से अचानक तीनों गायब हो गईं। परिवारवालों ने दोपहर तक बच्चियों की तलाश हर सम्भावित जगह पर की। कहीं पर भी उनका पता नहीं चलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्चियों के गायब होने की सूचना मिलते ही गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने उन्हें ढूंढने के लिए कई थानों की पुलिस टीम बना दी थी। एसएसपी खुद फोर्स के साथ गांव में पहुंच। ये टीमें बच्चियों की खोजबीन में लगी थीं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी लापता बच्चियों का पता लगाने की कोशिश हो रही थी। एसएसपी ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इस दौरान गांव के आसपास के इलाकों के साथ पोखरों की भी तलाश की गई। गुरुवार की सुबह तीनों बच्चियों के शव पानी से भरे एक गड्ढे में मिले।
शिवानी, रोशनी और नैंसी की मौत से पसरा मातम
रुद्रपुर गांव में शिवानी, रोशनी और नैंसी की मौत से मातम पसर गया है। इसमें शिवानी की उम्र सात साल थी। वह गांव के दुर्गेश की बेटी थी। वासुदेव की बेटी रोशनी की उम्र 10 साल और दुर्विजय की बेटी नैंसी की उम्र 5 साल थी। बुधवार की सुबह 10 बजे तीनों एक साथ गांव के बगीचे में खेलने के लिए गई थीं। जब वे 12 बजे तक वापस नहीं आईं तो घरवालों ने तलाश शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद निराश परिवारजन शाम चार बजे पुलिस के पास पहुंचे। उनकी सूचना पर खजनी पुलिस तत्काल बच्चियों की तलाश में जुट गई। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई। बुधवार की रात एसएसपी खुद गांव में पहुंचे।