Gold Price Today 2nd June 2021 : सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से चली आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी दोनों के भाव गिरे हैं। आज चांदी के भाव में 931 रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत मंगलवार के 49319 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 47 रुपये सस्ता होकर 49272 पर खुला।
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गिरा सोना-चांदी का भाव
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 116 रुपए की हानि के साथ 48,772 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48,888 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था। चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 72,127 रुपए प्रति किलोग्राम के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 1,291 रुपए टूटकर 70,836 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (वस्तु) तपन पटेल ने कहा, ”बुधवार को कोमेक्स कारोबार में सोना 1,898 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जिसके बाद यहां सोने में कारोबार में कमजोरी दिखाई दी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 2 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 2 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 जृन का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49272 49319 -47
Gold 995 (23 कैरेट) 49075 49122 -47
Gold 916 (22 कैरेट) 45133 45176 -43
Gold 750 (18 कैरेट) 36954 36989 -35
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28824 28852 -28
Silver 999 71482 रुपये प्रति किलो 72413 रुपये प्रति किलो -931 रुपये प्रति किलो
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। बुधवार को 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 49075 रुपये पर आ गई है। जहां तक 22 कैरेट की बात है तो इसकी कीमत अब 45133 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 36954 रुपये हो गई है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।