लड़कियों से अश्लील चैटिंग के लिए बना था मनु महाराज और जब भेद खुला तो गया जेल। यह हकीकत है फर्जी तरीके से गूगल पर नंबर और मनु महाराज जैसी मूंछ वाली तस्वीर डाल कर लड़कियों से अश्लील चैटिंग व नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का प्रयास करने वाले गड़खा पहाड़पुर के रहने वाला मनु कुमार यादव की। फर्जी मनु को भी नहीं पता था कि अपने ही बुने जाल में वह असली मनु महाराज के हत्थे चढ़ जायेगा।
सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पिछले जनवरी माह से ही आरोपी इस तरह की हरकत कर रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि वह गूगल अकाउंट (ट्रूकॉलर) पर भी मनु महाराज सर का नाम लिखकर अपना मोबाइल नंबर डाल दिया था। लड़की जब भी कॉल करती थी तो कॉल ट्यून में मनु महाराज का नाम आता था। बीच में उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। लड़की किसी तरह सरकारी नंबर पता कर नंबर पर मैसेज करने लगी तो उन्होंने तत्काल उस नंबर पर तहकीकात की और पूछताछ की तो यह पता चला कि इस नाम व अन्य नंबर से दूसरा मैसेज करता है। फिर डीआईजी ने अपने से इस नंबर को खंगाला और नकली मन्नू के पास पुलिस टीम पहुंच गई। मंगलवार को डीआईजी ने करीब एक घंटे तक उसे गहराई से पूछताछ की तो उसने सारी बात उगल दी। मालूम हो कि 20 मई को उसके खिलाफ टाउन थाने में एफआई आर दर्ज की गई है। टाउन थाना पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
दोस्त बनाने व चैटिंग से पहले करें तहकीकात
अगर आपको कोई शाहरुख खान, सलमान खान या बड़ी हस्ती बन कर फर्जी तरीके से दोस्त बनाने या चैटिंग करने की कोशिश करे तो आप सावधान हो जाएं । वह नकली हीरो हो सकता है। इस तरह के चक्कर में पड़ कर आपका हाल भी ऐसा ही हो सकता है। ऐसे में कोई दोस्त बनाने या चैटिंग करने से पहले उस बारे में सही तरीके से जान लें। डीआई मनु महाराज ने आम लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि अगर इस तरह का कोई भी व्यक्ति किसी के साथ भी ऐसी हरकत करता है तो आप इसकी सूचना तत्काल अपने स्थानीय थाने को दें।