इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों को बीसीसीआई ने यूएई में करवाने का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे, हालांकि अभी तारीखों का कंफर्म होना बाकी है। आईपीएल 2021 के दूसरे पार्ट में फैन्स कई विदेशी नामों को मिस कर सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पहले ही साफ कर दिया है कि इंग्लिश खिलाड़ी बचे हुए 31 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं, खबरों के मुताबिक पैट कमिंस भी इस मशहूर टी-20 लीग का हिस्सा नहीं होंगे और कई और कंगारू प्लेयर्स भी टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इसी बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने इस पर अपडेट दिया है।
निक हॉकले ने कहा है कि यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल के बचे हुए मैचों को लेकर उनकी अबतक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बातचीत नहीं हो सकी है। ईएसपीयन क्रिकइंफो के मुताबिक हॉकले ने कहा, ‘जब हम समूह के रूप में वापस आएंगे तो इस पर (आईपीएल) स्पष्ट रूप से हमें चर्चा करने की आवश्यकता होगी। आईपीएल से लौटने वाले हमारे खिलाड़ी आज ही क्वारंटाइन से बाहर आए हैं, इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वे अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ें। हमें वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारी करनी है।’
हॉकले ने कहा कि खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे से कुछ हफ्ते पहले नेशनल क्रिकेट सेंटर (ब्रिस्बेन) में फिर से इकट्ठा होंगे और यह समय फिर से ध्यान केंद्रित करने का होगा। उन्होंने कहा, ‘वे स्पष्ट रूप से इस अनुभव से काफी प्रभावित हुए हैं और घर वापस आकर काफी खुश हैं, आज परिवार और दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने के लिए बहुत उत्सुक हैं। आईपीएल का आयोजन सितंबर के बीच में यूएई में शुरू होगा। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल रही होगी। बायो-बबल में बार बार शामिल होने पर खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने को लेकर हालांकि चिंता जताई गई है।