महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन और नाइके के जोर्डन ब्रांड ने खेल पत्रकारिता और खेल संबंधी अध्ययन को बढावा देने के लिए मोरहाउस कॉलेज को दस लाख डॉलर(7 करोड़ से ज्यादा) देने का फैसला किया है। कॉलेज ने कहा कि इससे वजीफों, तकनीक और शैक्षिणक कार्यक्रमों में मदद मिलेगी।
इसमें कहा गया, ‘मोरहाउस माइकल जोर्डन और जोर्डन ब्रांड का शुक्रगुजार है, जिसने अश्वेत समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों की मदद के लिए निवेश करने का फैसला किया है। इससे खेल की खबरों को बनाने में समानता, संतुलन और सच्चाई सुनिश्चित होगी।’
इस मौके पर जोर्डन ने कहा कि, ‘आज के समय में अश्वेत को जानने के लिए पढ़ा-लिखा होना बेहद जरूरी है। हम लोगों को हमारे अतीत की सच्चाई को समझने में मदद करना चाहते हैं और उन कहानियों को बताने में मदद करना चाहते हैं जो हमारे भविष्य को एक दिशा देंगी।’ बता दें कि मोरहाउस कॉलेज से पढ़कर अब तक 80 से अधिक छात्र ग्रेजुएट हो चुके और विभिन्न मीडिया और खेल संस्थानों में काम कर रहे हैं।