राजस्थान के भरतपुर में डॉक्टरों की मौत की घटना कुछ फिल्मी-सी है लेकिन एकदम सच है। पुलिस ने शानिवार को कहा कि राजस्थान के भरतपुर में सड़क के बीचों-बीच अपनी कार से यात्रा कर रहे डॉक्टर दंपति को रोकने और गोली मारने वाले दो लोगों की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया है कि दंपति की हत्या बदले की भावना से की गई है। डॉ दंपति पर हत्या का मामला चल रहा था और वो जमानत पर बाहर थे। 2019 में हुई घटना की पीड़िता के भाई ने गोली मारकर दंपति की जान ली। दोनों पति-पत्नी पर 25 साल की महिला और उसके बच्चे को मार डालने का आरोप था।
सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता को पांच गोलियां मारी गईं और शुक्रवार दोपहर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने आरोपी की पहचान कर ली है। जांच से पता चला है कि गोली मारने वालों में से 2019 में हुई एक घटना की पीड़िता का भाई है। जिसकी हत्या कर दी गई थी। तलाश जारी है।”
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारी नवंबर 2019 में हुई 25 साल की महिला दीपा गुर्जर और उसके छह साल के बेटे की हत्या का जिक्र कर रहे थे। इस मामले में डॉक्टर दंपति को गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थे। पुलिस ने तब कहा था कि महिला का डॉक्टर सुदीप गुप्ता के साथ अफेयर था। पुलिस ने शुरू में उनकी पत्नी को हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया था और बाद में साजिश के आरोप में डॉ सुदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि हमलावरों में से एक दीपा गुर्जर का भाई अनुज गुर्जर है, और उसके साथ धौलपुर का एक दोस्त महेश भी था। खबरों के मुताबिक, खमेसरा ने कहा कि दीपा गुर्जर की हत्या का बदला लेने के लिए उन्हें मारा गया।
ट्रैफिक कैमरे में गोली मारने का यह पूरा वाकया कैद हो गया. जिसमें देखा गया कि गुलाबी तौलिये से चेहरे को ढका एक शख्स डॉ संदीप के पास आया, हथियार निकाला और वाहन ड्राइवर की तरफ की खिड़की से उस पर गोली चला दी। पुलिस के मुताबिक पहली गोली डॉक्टर सुदीप गुप्ता के सिर में लगी है. बंदूकधारी ने अपने पति के बगल में यात्री की सीट पर बैठी डॉक्टर सीमा गुप्ता पर एक के बाद एक तीन राउंड गोलियां चलाईं।