देश में नए कोरोना मरीजों के लगातार कम होने से बुधवार को संक्रमण दर घटकर 9.42 प्रतिशत हो गई। इस साल 6 अप्रैल को संक्रमण दर 9.5 फीसदी थी, जबकि 25 अप्रैल को सर्वाधिक 25.3 फीसदी थी। लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 11.45 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटों में संक्रमण से 4,157 और लोगों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,11,388 हो गई। इस दौरान 2,08,921 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,57,795 हो गई।
2.95 लाख लोग ठीक हुए:
एक दिन में इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या लगातार 13वें दिन संक्रमित पाए जाने वाले नए मरीजों से अधिक रही। देश में एक दिन में 2,95,955 लोग संक्रमण मुक्त हुए। अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,43,50,816 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.66 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है।
एक दिन में रिकॉर्ड 22.1 लाख कोरोना जांच:
मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 22,17,320 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में जांच किए जाने वाले कुल नमूनों की संख्या 33,48,11,496 हो गई है।
इलाजरत मरीज 25 लाख से कम:
कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 24,95,591 रह गई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 9.19 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौत:
देश में 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,157 लोगों की मौत हुई उनमें से महाराष्ट्र के 1,137, कर्नाटक के 588 , तमिलनाडु के 468, केरल के 177, पंजाब के 174 , उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के 157-157, दिल्ली के 156 , हरियाणा के 128, आंध्र प्रदेश के 106, राजस्थान के 105 और बिहार के 104 लोग थे।