दिल्ली पुलिस ने बुधवार सुबह दूध के ड्रम (कंटेनर) में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 बोतल अवैध शराब, दूध के चार ड्रम और काले रंग की मोटरसाइकिल जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, मंगोलपुरी के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के पास चेकिंग के दौरान कॉन्स्टेबल राम और कॉन्स्टेबल पवन ने शक होने पर आरोपी को पकड़ लिया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पुलिस को उस व्यक्ति पर तब संदेह हुआ जब आरोपी के पास इस बात का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था कि उसकी मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट क्यों नहीं थी। मोटरसाइकिल और दूध के ड्रमों की जांच करने पर उनके अंदर छुपाकर रखी गई 750 एमएल की कुल 40 बोतलें बरामद की गईं। शराब की ये बोतलें हरियाणा में बिक्री के लिए थीं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गांधारा निवासी 28 वर्षीय मनोज मंटा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया, पूछताछ में पता चला कि मनोज दूध विक्रेता है जो बहादुरगढ़ और दिल्ली के इलाकों में दूध सप्लाई करता था। वह आसानी से पैसा कमाने के लिए पिछले कुछ समय से अवैध शराब की सप्लाई का धंधा कर रहा है। हालांकि, पुलिस को उसके नाम पर कोई अन्य आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला।
आरोपी के खिलाफ एस राज पार्क थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 40 बोतल अवैध शराब, दूध के चार ड्रम और काले रंग की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।