भारत के पूर्व ओपनर और रणजी क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे वसीम जाफर मैदान के बाहर अपने मीम्स और मजेदार हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद जाफर का यह रूप उनके फैन्स को लगातार देखने को मिला है। उन्होंने एक बार फिर मजेदार फोटो शेयर कर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के लिए अपने पसंदीदा अंपायर को लेकर इच्छा जताई है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथम्प्टन के रोज बाउल में 18-22 जून के बीच खेला जाना है।
जाफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो फोटो शेयर किए हैं। एक में इंग्लैंड के रिचर्ड कैटलबर्ग और दूसरे में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना हैं। उन्होंने इस फोटो को आईसीसी और डब्ल्यूटीसी फाइनल को टैग किया है। इस फोटो से साफ समझा जा सकता है कि जाफर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में धर्मसेना को बतौर अंपायर चाहते हैं।
जाफर ने यह मांग इसलिए की है क्योंकि जब भी कैटलबर्ग ने नॉकआउट मैच के दौरान टीम इंडिया के मैच में अंपायरिंग की है, तो टीम ने कभी कोई मैच नहीं जीता है। इसमें श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 विश्व कप फाइनल, मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल, पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच शामिल है।
इन सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को हार मिली है। इसके अलावा धर्मसेना को चुनने का कारण यह है कि उन्होंने 2019 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अंपायरिंग की थी, जहां इंग्लैंड को उनकी वजह से चार रन ओवर थ्रो के रूप में मिल गए थे, जिस पर काफी विवाद हुआ था। बाद में इसी की वजह से इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बना था।