मंगलवार सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में डिप्टी जीएसटी कमिश्नर सहित दो लोगों की मौत हो गयी है। इस दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। इस दुर्घटना के बाद तकरीबन एक घंटे तक पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे जाम रहा।
हाईवे पुलिस से मिली जानकारी एक अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे के करीब कामशेत टनल के पास हुई है। हाईवे पर जा रही एक इनोवा का टायर फटने की वजह से यह कई बार सड़क पर पलटी और बगल से गुजर रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में मुंबई के डिप्टी जीएसटी कमिश्नर रामलिंग घवले की मौके पर ही मौत हो गई है। उनके रिश्तेदार शंकरगोड़ा यतनाल का भी निधन हुआ है। अभिजीत घवले का ड्राइवर और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज सोमाटने के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
इनोवा कार सड़क पर पलटने की वजह से बुरी तरह से चकनाचूर हो गई
कुछ दिन पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर पानी की बोतल ब्रेक पैडल के नीचे फंस जाने से भयानक हादसा हो गया था। इसमें के ट्रक चालक की मौत हो गई थी।