भारत में इस समय कोरोना के कहर की रफ्तार थोड़ी सी कम जरूर हुई है, लेकिन अब भी इससे पूरा भारत देश जूझ रहा है। इस मुश्किल समय में काफी क्रिकेटर्स अपनी तरफ से हरसंभव मदद कर रहे हैं। इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर, हनुमा विहारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मदद करने वालों में अब दुनिया के अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) का भी नाम जुड़ गया है। बोर्ड ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का ऐलान किया है।
बीसीसीई ने इसके संबंधित एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कोविड-19 के खिलाफ जंग में और बीसीसीआई 10 लीटर वाले 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान कर रहा है।’ आज ही के दिन भारत क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की नई खेप संबंधित केंद्रों को भेजी। दोनों भाईयों ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेंगे।
इस ऐलान पर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, ‘बीसीसीआई जानता है कि मेडिकल और हेल्थकेयर सेक्टर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी भूमिका निभाई है। वे सच में हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स रहे हैं और उन्होंने हमें बचाने में काफी मेहनत की है। बोर्ड हमेशा हेल्थ और सुरक्षा को सर्वोपरि रखता है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की मदद से इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की काफी मदद होगी और वे तेजी से स्वस्थ होंगे।’
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ‘हम कोरोना महामारी के खिलाफ इस सामूहिक लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। बीसीसीआई संकट की इस घड़ी में चिकित्सा उपकरणों की सख्त जरूरत को समझता है और उम्मीद करता है कि उसके इस प्रयास से देश भर में पैदा हुई ऑक्सीजन की मांग-आपूर्ति के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी। हम सभी बहुत कुछ कर चुके हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि अब हम स्थिति पर काबू पा सकते हैं, क्योंकि टीकाकरण अभियान चल रहा है। मैं सभी पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह करता हूं।’