भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारत के पेस अटैक को चुना है। बालाजी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए ईशांत शर्मा को तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने को कहा है। उन्होंने ईशांत का साथ देने के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रखा है। बालाजी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यादगार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को शामिल नहीं किया है।
न्यूज18 के साथ बातचीत करते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा, ‘इस समय पर मैं टॉप तीन गेंदबाजों के लिए ईशांत, बुमराह और शमी के साथ जाऊंगा। हमेशा ही सिलेक्शन को लेकर दुविधा रहेगी, एक अच्छी दुविधा जहां पर आपको कुछ जबरदस्त टैलेंट प्रेशर में डाल देंगे। मैं यह देखना चाहूंगा कि इंग्लिश पिच किस तरह से बर्ताव करती है। ईशांत ने वहां पर अच्छा प्रदर्शन किया है, मैच विनिंग स्पैल फेंके हैं और टेस्ट टीम के साथ तीन दफा टूर कर चुके हैं। मैं उनके इंग्लिश काउंटी खेलने के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहूंगा।’
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि वह ईशांत को पेस अटैक के लीडर के तौर पर देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘वह पैक के लीडर हैं। मैं ईशांत के साथ बुमराह और शमी को रखूंगा, तीन अलग शैली के गेंदबाज जहां पर ईशांत डिफेंसिव खेलेंगे तो बाकी दो को छूट होगी। ईशांत नई गेंद के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। मैं ईशांत के पास एक बार फिर आना पसंद करूंगा जब स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगी। वह दोबारा से चीजों को सही रास्ते पर लाने का दमखम रखते हैं।’ केन विलियमसन, रॉस टेलर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजों की बड़ी परीक्षा होगी।