कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से इंडिन बताए जाने पर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मच गया है। पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा कि वे ‘धृतराष्ट्र’ बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं, तो अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी और शिवराज को धृतराष्ट्र बताया है।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा, ”9 मई को कानून और स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने शपथ-पत्र में इस शब्द (इंडियन वेरिएंट) का इस्तेमाल किया। उनके खिलाफ उसी तरह एफआईआर दर्ज करें जिस तरह आपने कलनाथ के खिलाफ किया है नहीं तो पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी धृतराष्ट्र हैं।
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ‘इंडियन कोरोना’ और ‘आग लगाने’ संबंधी बयानों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करें। चौहान ने मीडिया से कहा कि इस मामले में कमलनाथ को तो जवाब देना ही पड़ेगा, लेकिन सोनिया गांधी को भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे कमलनाथ के बयानों से सहमत हैं। यदि सहमत नहीं हैं, तो तत्काल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें। और यदि सहमत हैं तो यह भी स्पष्ट होना चाहिए, ताकि देश और प्रदेश की जनता इस हकीकत को पहचान सकें।
चौहान ने कमलनाथ के आग लगाने संबंधी बयान को कहा कि इस समय जब मिलकर साथ लड़ने का मौका है, कांग्रेस नेता मौत का उत्सव मना रहे हैं। वे (कमलनाथ) राज्य में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि यह महामारी से लड़ने का समय है। युद्ध का समय है। ऐसी स्थितियों में कांग्रेस नेता प्रयास कर रहे हैं कि राज्य में अराजकता का तांडव हो।
चौहान ने कहा कि वे श्रीमती गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या वे कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से सहमत हैं। क्या उनकी सहमति से ही श्री कमलनाथ ने यह बयान दिया है। क्या ‘इंडियन कोरोना’ वाले बयान से भी सोनिया गांधी सहमत हैं।’ आग लगाने’ का विचार कमलनाथ का विचार है या उनकी (सोनिया गांधी) तरफ से निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कमलनाथ मन से कर रहे हैं तो वे ‘धृतराष्ट्र’ बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं।