टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं। विराट ने तीनों फॉर्मैट में 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। विराट कई बार कह चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट उनका फेवरेट फॉर्मैट है। कोविड-19 महामारी के चलते मार्च के बाद से क्रिकेट से दूर विराट टेस्ट क्रिकेट को ही सबसे ज्यादा मिस भी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं और टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक खास मैसेज लिखा है।
विराट ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘सफेद जर्सी में एक कड़ा मुकाबला खेलने से बेहतर कुछ नहीं, भारत के लिए टेस्ट मैच खेल पाना बहुत बड़ी ब्लेसिंग है।’ विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक कुल 86 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। विराट ने 27 टेस्ट सेंचुरी जड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती।
ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले कोई भी एशियाई टीम टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। विराट ने करियर के 8वें टेस्ट मैच में पहला शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में विराट के बल्ले से पहला टेस्ट शतक निकला था। विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में भारत फिलहाल टॉप पर है।