दाउदनगर पुलिस ने औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के पथरकट्टी मोड़ के पास से एक ट्रक से 4,653 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त करते हुए ट्रक चालक समेत सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक वैगन आर वाहन और छह मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिफ्तार तस्करों के पास से छह मोबाइल भी जब्त हुए हैं।
गिरफ्तार तस्करों में औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजरकवे हसौली निवासी ट्रक चालक अखिलेश यादव और वैगन आर चला रहा विवेक कुमार, उसी गांव का दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंवर बिगहा निवासी प्रदीप कुमार, जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर निवासी आलोक कुमार और दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 21 कूचा गली निवासी लालबाबू शामिल है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि शराब की खेप आने की गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मनोज पांडेय एवं एएसआई रंजीत कुमार तथा सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने पथरकट्टी मोड़ के पास कार्रवाई करनी शुरू कर दी। इसी दौरान औरंगाबाद रोड की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर जांच की गई और उस ट्रक से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जब्त की गई।
ट्रक के डाला के ऊपर बोरा में भूसा लदा हुआ था और उसके नीचे शराब की कार्टन रखी हुई थी जिसे जब्त कर लिया गया। ट्रक चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर लाइनर के रूप में काम कर रहे वैगन आर वाहन को जब्त करते हुए अन्य छह लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सभी गिरफ्तार तस्करों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को कई अहम सुराग दिए हैं जिस पर पुलिस जांच व कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 610 कार्टन में 15,250 बोतल देसी शराब जब्त की गई है जिसकी कुल मात्रा 4575 लीटर है। छह कार्टन में 375 एमएल की 144 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है जिसकी कुल मात्रा 54 लीटर है।
दो कार्टन में 48 बोतल बीयर जब्त की गई है जिसकी कुल मात्रा 24 लीटर है। जब्त शराब की कुल मात्रा 4,653 लीटर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड के शराब तस्करों से संबद्ध स्थानीय तस्करों के द्वारा शराब की यह खेप लाई गई थी जिसे दाउदनगर थाना क्षेत्र के आदतन शराब तस्करों के द्वारा शराब खरीदा जाता है और उसे बाजार में बेचा जाता है। थानाध्यक्ष के बयान पर 13 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गई है।