गुना जिले के बीनागंज पखरियापुरा पर लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जिला सहकारी बैंक में 95 लाख रुपए की राशि जमा थी। जिसकी एफडी रिसीव लोगों के पास है, लेकिन बैंक प्रबंधन ने जब हाथ खड़े कर दिए तो ग्रामीण परेशान हो गए। शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब उन्होंने नेशनल हाईवे पर जाम कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार पाखरपुरिया समिति ने जिला सहकारी बैंक में अपनी राशि जमा कराई थी। पिछले साल जब ग्रामीण अपनी राशि निकलने गए तो बैंक प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ। एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया, लेकिन किसानों को उनका पैसा वापस नहीं मिला।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारा पैसा वापस दिलाया जाए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कृषि कार्य के लिए भी पैसे की आवश्यकता है, कोरोना काल के चलते आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर से भी गुहार लगाई, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझा दी। इसके बाद कहीं जाकर लोगों ने हाईवे से जाम हटाया। कई बैंक के ग्राहक अपनी एफडी की पावती लेकर अपने पैसे के लिए परेशान हो रहे हैं। ऐसे में जिला सहकारी बैंक प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी पहले ही मामले से पल्ला झाड़ चुके हैं और अब यह ग्राहक अपने पैसे के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर हैं।
जाम खुलवाने मौके पर पहुंचे चांचौड़ा एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मामला अभी न्यायलय में है। ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवा दिया है। जो भी प्रशासन के स्तर से हो सकेगा, वह करने की पूरी कोशिश की जाएगी।