नगर निगम से ड्यूटी कर लौट रहे युवक की चाइनीज मांझे से नाक कट गई। जिसमें उसकी आंख भी बाल बाल बच गई। पीड़ित के परिवार वालों ने मौके पर पहुंच निजी अस्पताल में युवक की मरहम पट्टी कराई है।
इज्जतनगर मुड़िया अहमद नगर हरिशंकर ने बताया कि उनके बड़े भाई विजेन्द्र नगर निगम के सरकारी कर्मचारी है और निगम के टै्रक्टर चालक है। उनकी ड्यूटी कोरोना काल में बन रहे कंटेनमेंट जोन में बल्लियां, बैरिकेडिंग समेत अन्य समान पहुंचाने पर लगी है। गुरुवार शाम को वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान शाहमतगंज पुल पर अचानक चाइनीज मांझा आ गया और उनकी नाक के अंदर धसता चला गया। इस दौरान उनकी आंख बाल बाल बच गई। इस मामले की सूचना विजेन्द्र ने अपने परिवार को दी और परिवार ने मौके पर पहुंच कर उसकी मरहम पट्टी कराई है।
– चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने में बारादरी पुलिस फेल
चाइनीज मांझे पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा है और पुलिस आये दिन इसके खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग करती है। वहीं किला पुलिस ने भी हाल में लगभग 53 लाख रुपये का चाइनीज मांझा पकड़ा था और आरोपियों को जेल भेजा था। बारादरी थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा चाइनीज मांझे की घटनाये होती है और सबसे ज्यादा दुकाने भी बारादरी थाना क्षेत्र में है। इसके बावजूद पुलिस चाइनीज मांझे पर रोक लगाने में नाकाम है।