दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में नित नए मॉडल पेश किए जा रहे हैँ। अब अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Ford ने अपनी बेस्ट सेलिंग पिक-अप ट्रक F-150 Lightning के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च किया है। ये कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है, जिसे हाल ही में ईवी स्ट्रेटजी के तहत कुछ दिनों पहले भी प्रदर्शित किया गया था।
कंपनी का दावा है कि ये नया इलेक्ट्रि पिक-अप ट्रक न केवल किफायती है बल्कि इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसका डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक में सबसे खास बात ये है कि इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत का सामान रख सकते हैं।
ford f 150 lightning electric truck
F-150 Lightning के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12 इंच का इंफोटेंमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 15.5 इंच का पोट्रेट स्टाइल ट्चस्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें वॉयस कंट्रोल, क्लाउड बेस्ड नेविगेशन जिसे वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।
बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक में डुअल मोटर का प्रयोग किया है जो कि 563 HP की पावर और 1,050 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें जो बैटरी पैक दिया गया है वो 115 से 150 kWh तक की पावर जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक का पिक-अप भी बेहद ही शानदार है, ये महज 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग: ये ट्रक दो वेरिएंट में पेश किया गया है, इसका स्टैंडर्ड वर्जन सिंगल चार्ज में 370 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। वहीं इसका एक्सटेंडेड वर्जन एक बार फुल चार्ज होने के बाद 483 किलोमीटर तक का ड्राइविंगज रेंज देती है। इसकी बैटरी महज 10 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि ये 87 किलोमीटर तक का रेंज देती है। वहीं इसे 15 से 80% तक चार्ज होने में महज 41 मिनट का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक की शुरुआती कीमत 39,974 डॉलर (तकरीबन 30 लाख रुपये, भारतीय मुद्रा) तय की गई है।