दिल्ली की शाहदरा जिला पुलिस ने मंगलवार को लोगों को फर्जी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और 3 मोबाइल फोन जब्त कर एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने बताया कि फर्जीवाड़े में शामिल यह गिरोह कोरोना के RT-PCR टेस्ट के लिए मरीजों के घर से सैंपल एकत्रित करते थे और असली लैब रिपोर्ट के रूप में फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाते थे।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पंजाबी बाग में स्थित डॉक्टर लाल चांदनी लैब में काम करते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तीनों ने अब तक कितने लोगों को फर्जी आरटी-पीसीआर टेस्ट दी थी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों को अपना टेस्ट कराने से लेकर ऑक्सीजन बेड तक के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस आपदा को अवसर में बदलने में लगे कुछ शातिर लोग ऐसे वक्त में भी जमाखोरी और कालाबाजारी की अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। मरीजों से ऑक्सीजन और दवा से लेकर एम्बुलेंस तक मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब ऐसे लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है।