राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर तीन हफ्ते में चार गुना घटकर 10% के नीचे पहुंच गई है। 26 अप्रैल को यह दर 38 फीसदी थी जो सोमवार को 8.42 फीसदी रह गई। हालांकि, मौत के आकड़ों में खास सुधार नहीं हुआ है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 56049 है। सोमवार को 4524 नए मामले सामने आए। वहीं, 10918 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 340) मरीजों ने दम तोड़ दिया। अभी तक 1398391 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1320496 मरीज ठीक हो गए।
राजधानी में कोरोना से मरने वालों की दर 1.56 फीसदी है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी तक 18342482 जांच हो चुकी हैं। घटते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 57,484 हो गई है।
घट गई कोरोना जांच
दिल्ली में कोरोना सैंपल की जांच के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है। मई महीने की 1 से लेकर 16 तारीख के बीच में दस लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है। जबकि, बीते अप्रैल महीने की इस अवधि (1 से लेकर 16 अप्रैल तक के बीच) में 13 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई थी। यानि अप्रैल माह की तुलना में तीन लाख से ज्यादा की कमी कोरोना जांच में आई है।