राजधानी दिल्ली पर मंगलवार से तौकते तूफान का असर दिखेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी दिल्ली में मंगलवार की शाम को तेज हवाओं के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। जबकि, इसके अगले दो दिनों के बीच भी अच्छी बरसात की उम्मीद है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार के दिन सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। बीच-बीच में तेज धूप भी निकली लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहने के चलते गर्मी में तेजी से इजाफा नहीं हुआ। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के पश्चिमी समुद्री तट से टकराने वाले तौकते तूफान का असर राजधानी दिल्ली पर भी दिखाई देगा।
इसके असर से पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। जबकि, दिल्ली में भी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बरसात हो सकती है। मंगलवार की शाम को इसका असर दिखने लगेगा। जबकि, बुधवार को अच्छी बरसात होने की संभावना है। जबकि, गुरुवार को हल्की बरसात होने के आसार हैं। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यूं तो दिल्ली के मौसम पर यूं तो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी दिखेगा। लेकिन, मुख्यतः तौकते तूफान की वजह से मौसम की ये गतिविधियां होंगी। अच्छी बरसात के चलते बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान में खासा गिरावट होने की संभावना है। इन दो दिनों के बीच अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं।
वहीं, मौसम की इन गतिविधियों की वजह से दिल्ली को प्रदूषण से भी खासी राहत मिलेगी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 191 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार की उम्मीद जताई गई है।