भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना है। टीम इंडिया लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। उसी दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी होगी। भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। अब श्रीलंका जाने वाली टीम में इन 20 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी चुने जाने हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऐसे में 17 सदस्यीय टीम चुनी है, जो श्रीलंका दौरे पर जा सकती है। इस दौरान उन्होंने शिखर धवन को टीम का कप्तान चुना है, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया है।
भुवनेश्वर कुमार को इस वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘शिखर धवन मेरे लिए कप्तान होंगे, क्योंकि हमने पिछले दो साल में देखा है कि उन्होंने कैसे खुद को निखारा है और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की है। उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए मैं पृथ्वी शॉ को चुनूंगा। जिस तरह की फॉर्म में हैं, मुझे लगता है कि वह इस रोल के लिए रेस में सबसे आगे हैं।’ आकाश चोपड़ा ने अपनी 17 सदस्यीय टीम में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों को जगह दी है। हार्दिक को उन्होंने उप-कप्तान बनाया है। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक मेरी टीम में उप-कप्तान होंगे, क्रुणाल पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, तो वह भी मेरी टीम में होंगे।’
आकाश चोपड़ा की 17 सदस्यीय टीमः शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, टी नटराजन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, दीपक हूडा, प्रसिद्ध कृष्णा।