देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक Pulsar के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, देखने में ये टेस्टिंग मॉडल Pulsar 220F जैसी लग रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 250 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को नेक्ड स्ट्रीट मॉडल और हॉफ फेयर्ड के तौर पर पेश करेगी। ये भी बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे तेज रफ्तार (फास्ट) पल्सर बाइक होगी। हालांकि इस बाइक की जो स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं उसमें बाइक पूरी तरह से कवर है, लेकिन बावजूद इसके बाइक के स्टायलिंग इत्यादि के बारे में थोड़ी जानकारी जरूर मिलती है। इसमें कंपनी ने मसक्यूलर फ्यूल टैंक के साथ छोटा विंड स्क्रीन और हैंडलबार पर क्लिप्स दिए गए हैं।
bajaj pulsar next generation
हालांकि इसकी राइडिंग पोजिशन को एग्रेसिव नहीं बनाया है, जिससे ये ज्यादा आरामदायक बनाते हैं। इसके नेक्ड वर्जन को भी कुछ महीनों पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जिसमें फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स, LED टेल लाइट्स, व्हील्स और ब्रेक्स के साथा सस्पेंशन इत्यादि हॉफ फेयर्ड मॉडल जैसा ही है। ऐसा माना जा रहा है कि ये पल्सर रेंज की पहली नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल होगी।
मिलेगा नया इंजन: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक में नए 250 cc की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि 24 bhp की पावर आउटपुट देगा। RS और NS मॉडल के अलावा पहली बार पल्सर रेंज की किसी बाइक में बतौर स्टैंडर्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा। कंपनी इस बाइक को इसी साल बाजार में बिक्री के लिए उतारेगी, उम्मीद है कि त्योहारी मौसम में इसे पेश किया जाए।