राजस्थान के झालावाड़ जिले में पिपलाज बांध के नजदीक एक खेत के पास मिट्टी के कथित अवैध खनन को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर बाद भवानी मंडी थाना क्षेत्र के गंगपुरा गांव के पास हुई हिंसा के सिलसिले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनमें से 10 को हिरासत में लिया गया है।
मृतकों की पहचान गंगपुरा गांव निवासी गिरिराज गुर्जर (35) और बसंतीलाल गुर्जर (25) के रूप में हुई है। पुलिस उपाधीक्षक एवं भवानी मंडी के क्षेत्राधिकारी गोपीचंद मीणा ने को बताया कि 15-20 लोगों का एक समूह एक कृषि क्षेत्र के पास पिपलाज बांध के नजदीक रेत खनन कर रहा था। खेत में काम कर रहे गिरिराज और अन्य लोगों ने जब मिट्टी खोदने का विरोध किया तो समूह ने उनपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि गिरिराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बसंतीलाल और विक्रम गुर्जर को घायल अवस्था में एसआरजी अस्पताल ले जाया गया जहां बसंतीलाल की मौत हो गई।