राजधानी दिल्ली के शाहदरा की गीता कॉलोनी में शनिवार को एक युवती ने अलग धर्म के होने की वजह से शादी के लिए युवक के मना करने पर उसके घर पहुंच गई। 23 वर्षीय युवती शादी न करने पर छत से कूद जाने की धमकी देने लगी। हालांकि सूचना पर तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
करीब तीन घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद युवती को समझाकर नीचे उतार गया। हालांकि, इस दौरान युवती ने किसी नुकीली चीज से हाथ की कलाई को काट लिया था। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय युवती परिवार के साथ किराए पर जगतपुरी इलाके में रहती है। उसका गीता कॉलोनी के ब्लॉक नंबर दो में रहने वाले वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह युवक से शादी करना चाहती है, मगर दोनों अलग अलग धर्म के होने के कारण युवक के परिजन शादी से इंकार कर रहे हैं। युवक भी परिजनों के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहता है।
ऐसे में उसने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया। शनिवार को युवती गीता कॉलोनी में युवक के मकान पर पहुंच गई। वह मकान की चौथी मंजिल छत पर जाकर शादी नहीं करने पर कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। इस देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।