दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन सागर की मौत हो गई थी। इसमें पहलवान सुशील कुमार का नाम आने पर दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच को सुशील कुमार की कॉल डिटेल खंगालने के बाद अहम सुराग हाथ लगे हैं। सात मई के बाद अचानक सुशील कुमार का मोबाइल फोन बंद हो गया था। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम हरिद्वार भी आई थी, लेकिन कोई सुराग न लगने पर वापस लौट गई।
हरिद्वार पुलिस एवं स्थानीय खुफिया विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा
पहलवान सुशील कुमार के हरिद्वार स्थित एक संत के आश्रम में छिपे होने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस एवं स्थानीय खुफिया विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस ने कई आश्रमों को खंगाला, लेकिन सुशील कुमार का पता नहीं चला। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस से अभी तक कोई इनपुट नहीं मिला है। हरिद्वार पुलिस ने एहतियातन छानबीन की है।
दिल्ली पुलिस कर रही पहलवान सुशील कुमार की तलाश
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन सागर की मौत हो गई थी। इसमें पहलवान सुशील कुमार का नाम आने पर दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
उसकी लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में बताई जा रही थी। आशंका जताई जा रही थी कि वह हरिद्वार में एक बड़े संत के आश्रम में छिपा है। हरिद्वार पुलिस ने अपने स्तर से आश्रमों में पड़ताल की। पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। हालांकि, एलआईयू और पुलिस की टीमें आश्रमों पर नजर रखे हुए हैं। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।