लॉकडाउन में आर्थिक तंगी की मार झेल रहे ऑटो टैक्सी चालकों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट ने शुक्रवार को चालकों को आर्थिक मदद के रूप में पांच हजार रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली में 1.56 लाख से अधिक ऑटो-चालकों को इसका फायदा मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि जल्द से जल्द चालकों को उनके खाते में यह आर्थिक मदद पहुंच जाएगी।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार फिर ऑटो-टैक्सी चालकों, ई-रिक्शा मालिक और पैरा ट्रांजिट वाहन के परमिट धारकों को 5000-5000 रुपये की वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी झेल रहे चालकों को इससे राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री के ट्वीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए कहा कि उम्मीद है जल्द से जल्द यह राशि चालकों के खाते में पहुंच जाएगी।
बताते चलें कि बीते साल भी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी थी। उस समय 1.56 लाख से अधिक चालकों को इसका फायदा मिला था। अब दिल्ली में फिर से 19 अप्रैल की रात से लॉकडाउन है। हालांकि, ऑटो टैक्सी चलाने पर कोई पाबंदी नहीं है। मगर फिर भी बाकी चीजें बंद होने से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने यह फैसला किया है।