कोरोना संक्रमण से पूरा देश कराह रहा है और संक्रमण से ग्रसित लोगों की लगातार मौत हो रही है। संक्रमण से हो रही मौतों के मामले में जिला अभी अछूता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार मौतें हो रही हैं। गुरुवार को जहां कोविड से 20 लोगों ने अपने प्रांण गंवाए थे वहीं शुक्रवार को भी 6 लोगों की जान संक्रमण के चलते हो गई। इसके साथ ही रिपोर्ट में 161 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
संक्रमण से प्रदेश भर में मौतें हो रही थी लेकिन जिले में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा स्थिर था, लेकिन अब जिले में भी संक्रमण से हो रही मौतों में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को आए मेडिकल बुलेटिन में 6 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई। शुक्रवार को 2007 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें 161 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए। जांच रिपोर्ट में 1846 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक भेजे गए सैंपलों में 1223 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। शुक्रवार को मिले 161 नए संक्रमितों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1649 हो गई है। वहीं शुक्रवार को 167 लोगों ने संक्रमण को मात दी है।