भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में इंग्लैंड में खेला जाना है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए पिच पर कचरा डालकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनको उम्मीद है कि इससे उन्हें भारतीय स्पिनरों को खेलने में मदद मिल सकती है। कॉनवे को न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड 18 जून से साउथेम्प्टन में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा।
29 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के ब्रॉडकास्टर स्पार्क स्पोर्ट् से पिच पर कुछ कूड़ा फेंकने के बाद कॉनवे ने कहा कि मूल रूप से विचार ये है कि बॉल अगर किसी रफ जगह पर पिच होकर आए तो उसे खेलने में आसानी हो। उन्हें उम्मीद है कि पिच पर कचरा फैलाकर बल्लेबाजी करने से उन्हें स्पिनर्स के वैरिएशन को खेलने में आसानी होगी। खास तौर पर अगर गेंद फुटमार्क पर पिच हुई हो।
कॉनवे ने आगे कहा कि ऐसे खेलना कठिन है लेकिन ये अच्छी प्रैक्टिस है। स्पिन गेंदबाजी को खेलना आसान नहीं होता है। लेकिन इसके लिए आपको एक गेम प्लान सोचना होगा। ये बस एक प्रैक्टिस है कि आप मैच में कैसे खेलने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच दो जून से लंदन में और दूसरा 10 जून से बर्मिंघम में खेलेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कॉनवे के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साल 2021-22 के लिए 20 खिलाड़ियों की सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है।