गाजियाबाद में बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि शहर का हिस्सा पूरी तरह धुएं से ढंक गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कविनगर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दमकल की दस गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी है। यह घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है, लेकिन साढ़े नौ बजे तक आग काबू नहीं हो सका था।फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर केमिकल ड्रमों में भरकर रखे गए थे। आग इन ड्रमों में लगने की वजह से यह ड्रम उड़-उड़ कर फटने लगे। इसकी वजह से कुछ ही मिनट के अंदर आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। वहीं कुछ ड्रम उड़ कर फैक्ट्री के बाहर गिरने से करीब पचास मीटर दूर खड़ी एक लग्जरी कार जल गई। वहीं पड़ोस की दो फैक्ट्रियों में भी आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी जन हानि की तो जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। दमकल टीम आग को काबू करने का प्रयास कर रही है।