जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर को हरारे में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच अधिकारियों ने फटकार लगाई है। फटकार के अलावा उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वॉइंट भी जुड़ गया है, जो पिछले 24 महीनों में उनका दूसरा डिमेरिट प्वॉइंट है।
ऑन-फील्ड अंपायर माराइस इरास्मस और लैंग्टन रुसेरे, थर्ड अंपायर इक्नो चबी और मैच अधिकारी फोर्स्टर मुटिजवा ने टेलर पर आचार संहिता के लेवल 1 के आर्टिकल 2.8 के उल्लंघन का आरोप लगाया है, जो इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष व्यक्त करने से संबंधित है। गौरतलब है कि टेलर ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को दूसरी पारी के 37वें ओवर में विकेटकीपर के हाथों कैच आउट देने के अंपायर के फैसले पर पैड की ओर इशारा करते हुए सिर पकड़कर असंतोष व्यक्त किया था।
टेलर ने उन पर लगे आरोप और कोविड-19 अंतरिम खेल नियमों के अनुसार अमीरात आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पायक्रॉफ्ट और आईसीसी क्रिकेट ऑपरेशन विभाग द्वारा दी गई सजा को स्वीकार किया है, इसलिए मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी। आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के मामले में कम से कम सजा आधिकारिक फटकार और अधिक से अधिक सजा 50 फीसदी मैच फीस और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक या दो डिमेरिट प्वॉइंट जुड़ना होती है।