उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार की दोपहर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उसका नाबालिग भतीजा बाल-बाल बचा। बाइक सवार चाचा-भतीजे रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। तभी कटघर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-9 पर बाइक सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोलियां बरसा दी। शुरुआती जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले मृतक के भाई समेत तीन की हत्या हो चुकी है।
6 हमलावरों ने घेरकर मारी गोली
कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा इनायतपुर दौड़बाग निवासी रमजानी (41 साल) प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। गांव निवासी रईस और उसके परिजनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को रमजानी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने भतीजे सरताज (13 साल) के साथ बाइक से रिश्तेदारी में रामपुर गए थे। दोपहर को दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही जीरो प्वाइंट से वह रामपुर के लिए मुड़े तो कुछ आगे जाते ही पीछे से आए तीन बाइक सवार छह हमलावरों ने उनको रोक लिया।
चेहरे पर मास्क और गमछा बांधे थे हमलावर
सभी चेहरे पर मास्क व गमछा बांधे हुए थे। जैसे ही रमजानी ने बाइक रोकी तो हमलावरों ने गोली मार दी। पहली गोली रमजानी के बगल से निकल गई। रमजानी ने भागने की कोशिश की। हमलावरों ने दूसरी गोली मारी जो पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई। इसके बाद वह खून से लथपथ होकर गिर गए। इस बीच राहगीर गए तो हमलावर तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। फायरिंग में भतीजा सरताज बाल-बाल बच गया।राहगीरों से सूचना मिलने पर रामपुर दोराहा चौकी इंचार्ज राशिद खां फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में पुलिस रमजानी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए।
सूचना पर SP सिटी अमित कुमार आनंद ने भी मौका-मुआयना किया। SP सिटी अमित कुमार आनंद का कहना है कि गांव निवासी रईस से जमीन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।