कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सामने आया है जहां पर कोविड-19 पाबंदियों के बावजूद मस्जिदों में सामूहिर रूप से नमाज पढ़ा गया। आनन-फानन में पुलिस ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले में दो मौलवियों सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी है।
नौगांव के थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर नौगांव नगर की दो प्रमुख मस्जिदों जामा मस्जिद एवं पल्टन मस्जिद में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शुक्रवार को करीब 200 लोगों ने नमाज अदा की।
उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और दो मौलवियों सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 188, 270 एवं 271 के तहत मामला दर्ज किया। बेदिया ने बताया कि इससे पहले भी इन दोनों मस्जिदों में यह गलती की गई थी, लेकिन तब हमने इन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया था।