ग्राहकों के पास Hyundai की गाड़ियां सस्ते में खरीदने का मौका है। कंपनी ने मई महीने में डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। ऑफर के तहत ग्राहकों को हुंडई कारों पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। जिन मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल रहा है उनमें Hyundai Santro, Nios, i20, और Kona Electric शामिल है। यह डिस्काउंट मॉडल, वेरिएंट और इंजन के हिसाब से अलग-अलग है।
Hyundai Santro पर ₹35 हजार की छूट
मई में हुंडई सेंट्रो कार पर ग्राहक 35,000 रुपये तक बचा सकते हैं। यह ऑफर केवल पेट्रोल मॉडल के लिए उपलब्ध है। सेंट्रो पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हुंडई सेंट्रो की कीमत 4.73 लाख रुपये से 6.41 लाख रुपये तक है।Hyundai Nios पर ₹50 हजार की छूट
अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से Nios हैचबैक पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिलता है। इस तरह मई में ग्राहक हुंडई निओस पर 50,000 रुपये तक बचा सकते हैं। हुंडई निओस की कीमत 5.23 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये तक है।
Hyundai Aura पर ₹50 हजार की छूट
हुंडई निओस और हुंडई औरा भले ही अलग-अलग गाड़ियां हों, लेकिन दोनों में ही एक जैसे इंजन का इस्तेमाल किया गया है। सबसे बड़ा अंतर इन गाड़ियों के लुक में है। हुंडई औरा सेडान पर ग्राहक 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इस कार की कीमत 5.97 लाख रुपये से 9.35 लाख रुपये तक है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल (83PS/114Nm), 1.2 लीटर डीजल (75PS/190Nm) और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल (100PS/172Nm) इंजन मिलता है।
Hyundai i20 पर ₹15 हजार की छूट
नई Hyundai i20 को कंपनी ने 2020 के आखिरी में लॉन्च किया था। Hyundai ने इस कार पर 15,000 रुपये तक छूट देने का फैसला किया है। i20 पर कोई कैश डिस्काउंट तो नहीं है, हालांकि इसपर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इस कार की कीमत 6.85 लाख रुपये से 11.34 लाख रुपये तक है।
Hyundai Kona Electric पर ₹1.5 लाख की छूट
सबसे बड़ी छूट कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना पर मिल रही है। इस कार पर 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार की कीमत 23.78 लाख रुपये से 23.97 लाख रुपये तक है। कार में 39.2kWh की बैटरी दी गई है, जो इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है। यह कार 136PS की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कार फुल चार्ज होकर 452 किमी. तक चल सकती है।