प्रयागराज में शास्त्री पुल पर शनिवार भोर में दो डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर के अंदर फंसे चालक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से कोहराम मचा रहा। इस दौरान शास्त्री पुल पर आवागमन भी प्रभावित हुआ।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात में चित्रकूट से काली वाली गिट्टी डंपर पर लादकर चालक अंदावा झूंसी जा रहा था। रास्ते में शास्त्री पुल पर शनिवार भोर में करीब पांच बजे गाड़ी पंचर हो गई। गाड़ी का पहिया खोलने के लिए चालक सतीश द्विवेदी और उसका भाई पंकज द्विवेदी और राजकिशोर डंपर के नीचे घुसे थे। इसी बीच पीछे से एक दूसरी डंपर ने खड़ी गाड़ी में तेज रफ्तार से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आगे वाली गाड़ी पुल के डिवाइडर पर चढ़ गई और टक्कर मारने वाली गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उसका चालक उसी डंपर में फंस गया।
इसी बीच राहगीरों ने पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायलों को स्वरूप रानी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान राज किशोर 30 साल की मौत हो गई। टक्कर मारने वाली गाड़ी चालक जय प्रकाश गाड़ी में फस गया था। उसको क्रेन बुलाकर किसी तरह से फसे डंपर से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जय प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। 108 एम्बुलेंस की दो गाड़ियों से घायलों को अस्पताल भेजा गया। मददगार में ईएमटी संतोष भारतीया एवं अतर यादव और पायलट विष्णु यादव व दुर्गेश यादव ने मरीजों को अस्पताल पहुचाया। दुर्घटना से शास्त्री पुल पर जाम लग गया था। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। बाद में पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर सड़क मार्ग बहाल कराया।