नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के रजिस्ट्रार जनरल आशु गर्ग का शुक्रवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस संक्रमित थे और आज उन्होंने साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।
कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद आशु गर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से यहीं उनका इलाज चल रहा था। एनजीटी ने अपने रजिस्ट्रार जनरल आशु गर्ग के निधन के बारे में सर्कुलर जारी कर सूचना दी है। इससे पहले कोरोना संक्रमण से ही दिल्ली के जिला अदालत के दो न्यायिक अधिकारियों की मौत हो गई थी।
गर्ग ने दिल्ली न्यायिक सेवा 2007 में सफल होने के बाद न्यायिक अधिकारी के रूप में जिला अदालतों में करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्हें दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में पदोन्नति मिली। जिला अदालत में गर्ग अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भी बनाए गए। उन्होंने पिछले साल जनवरी में एनजीटी में रजिस्ट्रार जनरल का पद संभाला था।
दिल्ली में एक दिन में 335 लोगों की मौत, 19,000 से अधिक मामले
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से एक दिन में 335 लोगों की मौत हो गई और 19,133 नए मामले आए। दिल्ली में 18 अप्रैल के बाद से पहली बार कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की दर 25 प्रतिशत से कम रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है कि संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम रहे हैं।